RAIPUR MUNICIPAL BOND : रायपुर नगर निगम लॉन्च करेगा 100 करोड़ का म्यूनिसिपल बॉन्ड …

Date:

RAIPUR MUNICIPAL BOND : Raipur Municipal Corporation will launch municipal bond worth Rs 100 crore…

रायपुर। राजधानी रायपुर में अब नगर निगम भी शेयर मार्केट की तर्ज पर कमाई का जरिया बनेगा। शासन ने 100 करोड़ रुपए की म्यूनिसिपल बॉन्ड योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब आम नागरिक भी निगम की विकास परियोजनाओं में निवेश कर सकेंगे।

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें 10 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक निवेश किया जा सकेगा। यानी छोटे से बड़े निवेशक तक सभी को भागीदारी का मौका मिलेगा। निगम निवेशकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन बॉन्ड खरीदने की सुविधा देगा।

केंद्र सरकार इस योजना के तहत नगर निगम को 25 प्रतिशत यानी 25 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। शेष 75 करोड़ रुपए निगम जनता से निवेश के रूप में जुटाएगा।

नगर निगम ने बॉन्ड जारी करने का प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है। निगम निवेशकों को एक तय ब्याज दर पर रिटर्न देगा, जो शेयर बाजार की तर्ज पर आकर्षक दरों पर आधारित होगी।

अधिकारियों के अनुसार, इस योजना से निगम की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और शहर में सड़कों, जलापूर्ति, सीवरेज, स्ट्रीट लाइटिंग और हरित क्षेत्र विकास जैसे कार्यों के लिए सीधा फंड जुटाया जाएगा।

देश के कई शहरों जैसे पुणे, अहमदाबाद और इंदौर में यह मॉडल पहले ही सफल साबित हो चुका है। रायपुर निगम को भी उम्मीद है कि यह योजना निवेशकों के लिए भरोसेमंद साबित होगी। निगम बॉन्ड को ‘सिक्योर कैटेगरी’ में रखा जाएगा, यानी निवेशकों को पूंजी की सुरक्षा और तय ब्याज दर का भरोसा रहेगा।

राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि इन बॉन्ड से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां नगर निगम रायपुर की होंगी। राज्य सरकार इन बॉन्ड की गारंटी या वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) नहीं देगी। निगम को इस प्रक्रिया में SEBI और RBI से नियामक मंजूरी भी लेनी होगी।

नगर निगम का कहना है कि म्यूनिसिपल बॉन्ड से मिलने वाली राशि का उपयोग स्मार्ट रोड, सोलर लाइटिंग, जल संरक्षण, और कचरा प्रबंधन जैसे प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...