
LAKHENAGAR GANESHOTSAV FIR : FIR lodged against Lakhenaghar Ganeshotsav committee…
रायपुर, 5 सितम्बर। राजधानी रायपुर का सबसे चर्चित आयोजन लाखेनगर गणेशोत्सव समिति (सिंधु एकता गणेश युवा एकता समिति) अब कानूनी पचड़े में फंस गई है। दरअसल, समिति के संचालक के खिलाफ बजरंग दल की शिकायत पर आजाद नगर चौक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि समिति ने भगवान गणेश की प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में बनाया और आयोजन स्थल पर अश्लील गानों पर डांस कराया। यही नहीं, गुरुवार को पंडाल के सामने आइटम सांग बजने पर विवाद और बढ़ गया।
मौके पर बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचकर हंगामा करने लगे और प्रतिमा के विसर्जन की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए प्रतिमा को कपड़े से ढकने का फैसला लिया। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।