CG GUIDELINE RATE : रायपुर में बढ़ी गाइडलाइन दरों का भाजपा नेता ने किया समर्थन

Date:

CG GUIDELINE RATE : BJP leader supports increased guideline rates in Raipur

रायपुर, 3 दिसंबर 2025। रायपुर में गाइडलाइन दरों में हुई बढ़ोतरी को भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश गुप्ता ने समर्थन दिया है। उनका कहना है कि नई दरें खरीदी-बिक्री के वास्तविक मूल्य के करीब हैं और इससे कालाधन व भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। साथ ही, सरकार को सही राजस्व प्राप्त होगा, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जा सकेगा।

बढ़ी दरों का औचित्य

नरेश गुप्ता ने सवाल उठाया कि जो लोग दरों की वृद्धि का विरोध कर रहे हैं, क्या वे यह गारंटी देंगे कि कम दर पर ही वास्तविक सौदे होंगे और कोई नगदी लेनदेन नहीं होगा। उनका कहना है कि कुछ ही स्थानों पर दर अधिक होने पर विशेष चर्चा हो सकती है, लेकिन समग्र रूप से सरकार का निर्णय उचित है।

बाजार और विज्ञापन के आंकड़े

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि गाइडलाइन दर 1,800 रुपए प्रति वर्ग फीट है, तो सौदे 6,000 रुपए प्रति वर्ग फीट में हो रहे हैं। वहीं, विज्ञापन पोर्टल पर इसका मूल्य 6,500 रुपए प्रति वर्ग फीट दिखाया जा रहा है। ऐसे में सरकार का बाजार के अनुसार गाइडलाइन दर तय करना पूरी तरह उचित और सही कदम है।

नरेश गुप्ता ने जोर देकर कहा कि जनकल्याणकारी सरकार चलाने के लिए समुचित और वास्तविक कर संग्रह बेहद आवश्यक है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related