chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG GANESH PANDALS CONTROVERSY : गणेश पंडालों को लेकर विवाद, “अघोषित अनुमति” का आरोप

CG GANESH PANDALS CONTROVERSY : Controversy over Ganesh Pandals, allegation of “undeclared permission”

रायपुर, 21 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों गणेश पंडाल और स्वागत द्वारों को लेकर विवादों में घिरी हुई है। सड़कों पर पंडाल लगाने के मामले में प्रशासन और याचिकाकर्ता आमने-सामने हैं। यह मामला जनहित याचिका (PIL 46/2025) के तहत हाईकोर्ट में लंबित है।

21 जुलाई को हुई सुनवाई में महाअधिवक्ता ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि वर्तमान गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा और जल्द ही नई नीति लाई जाएगी। अदालत ने साफ कहा था कि नई पॉलिसी जल्द लाई जाए। अगली सुनवाई अब 2 सितंबर को होगी।

“अघोषित अनुमति” का आरोप

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और याचिकाकर्ता डॉ. राकेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि इस साल अब तक न तो कलेक्टर और न ही पुलिस अधीक्षक ने किसी भी पंडाल को लिखित अनुमति दी है। इसके बावजूद पूरे शहर में चौक-चौराहों और व्यस्त सड़कों पर पंडाल खड़े हो चुके हैं।

डॉ. गुप्ता का कहना है कि प्रशासन “आंख मूंदकर बैठा है” और व्यवहारिक रूप से “अघोषित अनुमति” दे चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि स्टेशन रोड और शंकर नगर जैसे इलाकों में पंडालों के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बैठक में अप्रत्यक्ष इशारा

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 19 अगस्त को हुई एक बैठक में प्रशासन ने अनुमति का सीधा जिक्र नहीं किया, लेकिन यह शर्त रखी कि हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। याचिकाकर्ता का कहना है कि यह व्यवस्था अपने आप में मौन स्वीकृति का संकेत है।

डॉ. गुप्ता ने आशंका जताई कि आने वाले त्योहारी सीजन में रायपुरवासियों को घंटों ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अब कोर्ट के आदेशों से बेखौफ हो चुका है।

 

 

 

 

 

 

Share This: