RAIPUR NEWS : foreign women अवर सरपन्च हैतिरे अर्णर
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने दो विदेशी महिलाओं और दो सरपंच हत्या के आरोपी शूटरों को गिरफ्तार किया है।
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं को हिरासत में लिया। दोनों का वीजा कई साल पहले समाप्त हो चुका था, लेकिन वे लंबे समय से रायपुर में रह रही थीं। पुलिस अब उनके दस्तावेज खंगाल रही है और उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि यदि वीजा नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो विदेशी नागरिकता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
सरपंच हत्या के दो शूटर गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में फरार दो शूटरों को रायपुर से गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, घटना 4 जनवरी को हुई थी, जब सरपंच मैरी गोल्ड रिसॉर्ट, अमृतसर में शादी समारोह में गए थे। वहां पहुंचकर दोनों आरोपियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए।
पुलिस ने तकनीकी सहायता के जरिए आरोपियों का पता लगाया और रायपुर में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। अब दोनों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

