chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

Raipur election counting: तेरहवें राउंड की काउंटिंग पूरी, 28220 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे

Raipur election counting: रायपुर। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 28,220 वोटों से लीड बनाए हुए हैं। भाजपा को 57,817 वोट और कांग्रेस को 29,597 वोट मिले हैं। इससे पहले 12वें राउंड में भाजपा को 53,382 और कांग्रेस को 26,852 वोट मिले थे। महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के वार्ड में भी भाजपा आगे चल रही है। बीजेपी में जहां जश्न का माहौल है वहीं कांग्रेस भवन में सन्नाटा है। तस्वीर पहले राउंड से ही साफ हो गई है। सुनील सोनी निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। बिल्कुल टक्कर की स्थिति नहीं दिख रही। हर राउंड में भाजपा आगे है। वहीं आकाश शर्मा एक भी राउंड में आगे नहीं रहे।

तेरहवें राउंड में मतों की गिनती पूरी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 4435 मत किए प्राप्त कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2745 मत प्राप्त किए तेरहवें राउंड तक कुल मत बीजेपी 57817 कांग्रेस 29597 कुल बढ़त 28220 (बीजेपी)

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: