chhattisagrhTrending Now

CG Breaking: नक्सलियों के खिलाफ NIA ने खोला मोर्चा, इस जिले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चार लोगों किया को गिरफ्तार

CG Breaking: कांकेर। नक्सलियों के खिलाफ केवल सुरक्षाबल ही नहीं बल्कि एनआईए भी मोर्चा खोले हुए है. ताजा घटनाक्रम में एनआईए ने कांकेर जिले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2025: घोषणा पत्र के बहाने मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- संस्थापक एओ ह्यूम को घोषणा पत्र समर्पित करे कांग्रेस

CG Breaking: जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने कलमुच्चे से 2, उसेली से 1 और आमाबेड़ा से 1 शख्स को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लोगों के तार नक्सल मामले से जुड़े हुए हैं. इसके पहले भी इलाके में एनआईए की टीम दस्तक दे चुकी है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: