chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रायपुर में शुरू हुई स्टार एयरलाइंस की हवाई सेवा 

CG NEWS: रायपुर। पिछले कुछ दशकों में, भारत सहित छोटे राज्यों में हवाई सेवाओं का विस्तार हुआ है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए उड़ानें शुरू की गई हैं। लगातार बढ़ती हवाई यात्रियों की संख्या और इस सेक्टर में लाभ को देखते हुए कई निजी कंपनियां रायपुर से हवाई सेवाओं की शुरुआत कर रही हैं।

 

इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है – स्टार एयरलाइंस। कंपनी ने रायपुर से नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की है। स्टार एयर ने रायपुर की एयर कनेक्टिविटी को झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जोड़ दिया है। यह एयरलाइन संजय घोडावत ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि भारत में एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और हर नागरिक के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी योजना शुरू की है। इसी योजना के तहत स्टार एयर ने रायपुर को नए गंतव्यों से जोड़ा है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: