RAIPUR BREAKING : रायपुर में रह रहे 1800 पाकिस्तानी नागरिकों की जांच तेज़, गृह मंत्रालय के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस

RAIPUR BREAKING : Investigation of 1800 Pakistani citizens living in Raipur intensifies, police becomes active on the instructions of Home Ministry
रायपुर, 25 अप्रैल 2025। RAIPUR BREAKING छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रह रहे पाकिस्तान से आए करीब 1800 लोगों की अब गहन जांच की जा रही है। इन लोगों में 95% सिंधी समाज के हैं, जबकि बाकी मुस्लिम समुदाय के बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने इनकी वीजा और नागरिकता दस्तावेजों की समीक्षा शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद तेज़ की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में तय समय सीमा से अधिक न रुके।
रायपुर के इन इलाकों में रह रहे हैं पाकिस्तानी नागरिक
RAIPUR BREAKING इन पाकिस्तानी नागरिकों ने रायपुर के सड्डू, महावीरनगर, बोरियाकला और माना रोड जैसे इलाकों में अपने घर बसा लिए हैं। अब स्थानीय पुलिस और प्रशासन नए सिरे से इनकी सूची तैयार कर रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति की वीजा स्थिति और नागरिकता प्रक्रिया का सत्यापन किया जा सके।
नागरिकता न पाने वालों की होगी पहचान
RAIPUR BREAKING जिन्हें अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है, उनकी अलग से पहचान की जा रही है। पुलिस की कोशिश है कि किसी भी अवैध रूप से रह रहे व्यक्ति को चिन्हित किया जाए, ताकि देश की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी संभावना पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।
प्रशासन ने क्या कहा?
RAIPUR BREAKING एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि “यह नियमित सत्यापन प्रक्रिया है, लेकिन अब इसे गृह मंत्रालय के निर्देश पर प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जिनके दस्तावेज पूरे हैं, उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है।”