Raipur: ग्लास कारोबारी पर हमला, पहले बुरी तरह से पीटा, फिर चाकू से किया वार, बाइक में सवार होकर आए थे युवक
रायपुर: राजधानी में ग्लास कारोबारी पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना रविवार की है. कारोबारी पर 4-5 युवकों ने हमला किया है. आरोपियों ने पहले बुरी तरह से पिटाई की. इसके बाद एक युवक ने उनपर चाकू से हमला किया. घटना रविवार की है.
जानकारी के मुताबिक कारोबारी सौरभ मिश्रा लाभांडी स्थित एक ढाबे के बाहर खड़ा था. इसी बीच अज्ञात बाइक सवार आए। और उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद एक युवक ने उनपर चाकू से हमला किया. जिससे सौरभ के हाथ और पैर में चोट आई है.
कारोबारी सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. पुलिस इसे पुरानी रंजिश के तहत देख रही है. फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है.