chhattisagrhTrending Now

रेलवे बोर्ड की चार सदस्यीय टीम की छापेमारी, यात्रियों से वसूली करने के आरोप में टीटीई गिरफ्तार

Online Betting App
Online Betting App

बिलासपुर । रेलवे बोर्ड की चार सदस्यीय विजिलेंस टीम ने कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान टीम को एक टीटीई से 1,500 रुपये अतिरिक्त रकम मिली है। मामले में टीटीई के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया है। यह जांच शिकायत पर की गई है। ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई लगातार यात्रियों से मोटी रकम वसूल रहे थे।

मामला जब रेलवे बोर्ड में पहुंचा तो बोर्ड ने न केवल इसे गंभीरता से लिया, बल्कि एक विशेष टीम बनाई। हालांकि यह टीम सीधे बिलासपुर न आकर पहले कोलकाता पहुंची। chhattisgarh वहां गीतांजलि एक्सप्रेस व आजाद हिंद एक्सप्रेस में दबिश दी और कुछ टीटीई रंगे हाथों पकड़ा। यहां कार्रवाई करने के बाद टीम शुक्रवार की सुबह बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां उन्होंने डारमेट्री की बुकिंग कराई। उन्होंने दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा। यही कारण है कि यहां उनके पहुंचने की भनक किसी को नहीं थी। TAGS

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: