Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : देह व्यापार की शिकायत को लेकर SP ऑफिस पहुंचीं महिलाएं, पति-पत्नी पर गंभीर आरोप

CG NEWS : Women reached SP office to complain about prostitution, serious allegations against husband and wife

रायगढ़, 22 मई। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में देह व्यापार को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्राम पंचायत गढ़उमरिया के जाम टिकरा मोहल्ला की दर्जनों महिलाएं मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और देह व्यापार बंद कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने मोहल्ले में रह रहे राम नारायण साहू और उसकी पत्नी इंदिरा साहू पर देह व्यापार चलाने का आरोप लगाया है।

10-12 वर्षों से चल रहा देह व्यापार

महिलाओं ने बताया कि यह गोरखधंधा पिछले 10 से 12 वर्षों से चल रहा है और मोहल्ले में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा बन चुका है। उन्होंने बताया कि जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक घर में यह अवैध कार्य किया जा रहा है।

पुलिस को पहले भी दी गई थी शिकायत

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पूर्व में भी जूटमिल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ धारा 151 के तहत मामूली कार्रवाई कर मामला निपटा दिया, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।

“घर के बाहर बैठना भी मुश्किल हो गया है”

एक महिला ने बताया कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मोहल्ले की महिलाएं घर के बाहर बैठ भी नहीं सकतीं। दिन-रात संदिग्ध लोगों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।

भाजपा नेता भी पहुंचे समर्थन में

कोड़ातराई भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पंडा भी महिलाओं के साथ शिकायत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि 13 मई की रात पुलिस को सूचना दी गई थी, कुछ लोगों को पकड़ा भी गया, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। अब फिर से वही गतिविधियां शुरू हो गई हैं। मोहल्ले की सुरक्षा और सामाजिक वातावरण पर इसका बेहद बुरा असर पड़ रहा है।

DSP का बयान – “जांच के बाद होगी कार्रवाई”

इस मामले में DSP सुशांतो बनर्जी ने कहा कि, “मामले की जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी।”

 

 

 

Share This: