Trending Nowशहर एवं राज्य

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने तीन तहसीलदारो की अदला-बदली! घरघोडा, तमनार और बरमकेला के तहसीलदारों के प्रभार में हुआ फेरबदल

रायगढ़। कलेक्टर रानू साहू ने तीन तहसीलदारों के कार्यभार में फेरबदल किया है। जिसके तहत घरघोडा के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत अब बरमकेला के तहसीलदार होंगे। वहीं बरमकेला में पदस्थ तहसीलदार श्री अनुज कुमार पटेल को तमनार तथा तमनार के तहसीलदार श्री विद्याभूषण साव को घरघोड़ा का तहसीलदार बनाया गया है।

सहायक अधीक्षक रामरतन अजगल्ले को सहायक अधीक्षक (राजस्व), सहायक अधीक्षक राजेश कुमार मेहरा को सहायक अधीक्षक (सामान्य), सहायक ग्रेड-2 गोविन्द परधान को जिला नाजिर रायगढ़, सहायक ग्रेड-2 विजय सरकार को कमिश्नर कैंप कोर्ट रायगढ़, सहायक ग्रेड-2 पोषण लाल पटवा को संंलग्न स्थानीय निर्वाचन कार्यालय रायगढ़, सहायक ग्रेड-3 नेत्रानंद चौहान को अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक शाखा रायगढ़, सहायक ग्रेड-3 श्री दीनदयाल सिदार को राजस्व अभिलेख कोष्ठ रायगढ़, सहायक ग्रेड-3 राजकुमारी कंवर को स्थानीय निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ एवं सहायक ग्रेड-3 श्री रामप्रसाद सिदार को शिकायत शाखा/सहायक अभिलेखपाल सामान्य अभिलेख कोष्ठ रायगढ़ में पदस्थ किया गया है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: