Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID BREAKING : भाजपा पूर्व विधायक के बंगले समेत कई ठिकानों पर छापा, आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

RAID BREAKING: Raid on many places including bungalow of former BJP MLA, major action by Income Tax Department

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष पद के दावेदार हरवंश सिंह राठौर के बंगले पर रविवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने दबिश दी। करीब सुबह 8 बजे भोपाल से 10 गाड़ियों में आई टीमों ने सदर क्षेत्र स्थित राठौर बंगले पर कार्रवाई शुरू की।

राठौर बंगले पर जांच जारी –

आयकर अधिकारी बंगले के अंदर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। छापे की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे। आयकर विभाग ने बंगले के मुख्य द्वार को बंद कर सर्वे की कार्रवाई को गोपनीय बनाए रखा है।

अन्य ठिकानों पर भी आयकर का सर्वे –

सागर के परकोटा क्षेत्र में राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के घरों पर भी आयकर विभाग का सर्वे चल रहा है। दोनों साहूकार बताए जा रहे हैं और उनका राठौर परिवार से पुराना कारोबारी संबंध है।

राठौर परिवार का राजनीतिक कद –

हरवंश सिंह राठौर के पिता हरनाम सिंह राठौर, शिवराज सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वहीं, उनके भाई कुलदीप सिंह राठौर भी भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

अघोषित संपत्ति और नगदी का खुलासा संभव –

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग को राठौर परिवार के बीड़ी कारोबार और घोषित संपत्तियों से जुड़े लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। इस कार्रवाई के जरिए बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और नगदी का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

जांच का दायरा बढ़ने के आसार –

आयकर विभाग के अधिकारी संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राठौर परिवार की देश के कई हिस्सों में संपत्तियां हैं, जिनकी भी जांच की जा सकती है।

प्रदेश में लगातार हो रही आयकर कार्रवाई –

हाल ही में भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापे मारे थे।

जांच के नतीजों पर नजर –

अब सबकी निगाहें इस जांच पर टिकी हैं कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई क्या बड़े खुलासे लेकर आएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: