RAID BREAKING : दुबई से सोना लाने वाली हिरोइन रान्या राव के तार कर्नाटक के गृह मंत्री के मेडिकल कॉलेज से जुड़े, ED का बड़ा छापा

Date:

RAID BREAKING: Heroine Ranya Rao, who brought gold from Dubai, is linked to Karnataka Home Minister’s medical college, ED conducts major raid


बेंगलुरु।
दुबई से सोने की तस्करी के मामले में पकड़ी गई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के तार अब राजनीतिक गलियारों से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में खुलासा हुआ है कि रान्या राव का कर्नाटक के गृह मंत्री से जुड़े सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज से वित्तीय लेन-देन हुआ है। इस खुलासे के बाद ED ने कॉलेज परिसर और संबंधित अस्पताल पर छापेमारी की है।

ED को मिले फाइनेंशियल रिकॉर्ड में गड़बड़ी के सबूत

सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के फाइनेंशियल रिकॉर्ड में कई अनियमितताएं मिली हैं। ईडी ने जैसे ही इस संस्थान की जांच शुरू की, रान्या राव और कॉलेज के बीच संदिग्ध लेन-देन के प्रमाण मिले। बताया जा रहा है कि यह कॉलेज कांग्रेस नेता और राज्य के गृह मंत्री से जुड़ा हुआ है।

3 मार्च को 14.8 किलो सोने के साथ हुई थी रान्या की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि 3 मार्च 2025 को रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने गोल्ड बिजनेसमैन साहिल जैन और तरुण कोंडारू का नाम लिया, जिसके बाद ईडी ने इन दोनों को भी जांच के घेरे में लिया।

कोर्ट से सशर्त जमानत, लेकिन रिहाई नहीं

हाल ही में स्पेशल कोर्ट (आर्थिक अपराध शाखा) ने रान्या राव और सह आरोपी तरुण कोंडारू को सशर्त जमानत दी है। हालांकि, रान्या राव को विदेशी मुद्रा संरक्षण कानून (FERA) और तस्करी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण अब तक रिहाई नहीं मिल पाई है।

राजनीतिक भूचाल की आशंका

इस पूरे घटनाक्रम के बाद कर्नाटक की राजनीति में उथल-पुथल मच सकती है, क्योंकि जिस मेडिकल कॉलेज का नाम सामने आया है वह कांग्रेस नेता और गृह मंत्री से जुड़ा हुआ है। ईडी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, राजनीतिक संरक्षण और संगठित नेटवर्क की परतें खुलती जा रही हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...