RAHUL GANDHI VIRAL VIDEO: Rahul Gandhi turns confectioner …
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2025। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिवाली के मौके पर दिल्ली की मशहूर घंटेवाला मिठाई की दुकान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केवल मिठाइयों का स्वाद ही नहीं लिया, बल्कि खुद इमरती और बेसन के लड्डू बनाने का हुनर भी आजमाया।
दुकान के मालिक सुशांत जैन ने मजाक में राहुल गांधी से कहा कि वह अपनी शादी की मिठाइयों का ऑर्डर पक्का कर लें। राहुल गांधी ने इस खास दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने मिठाई बनाने की प्रक्रिया और दुकान का दौरा दर्शकों के साथ साझा किया।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि घंटेवाला की मिठास आज भी शुद्ध और पारंपरिक है और दिवाली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं बल्कि रिश्तों और समाज में भी है। सुशांत जैन ने बताया कि राहुल गांधी अपने परिवार और दोस्तों के लिए मिठाई लेने आए थे और खुद बनाने की इच्छा जाहिर की।
पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया।
सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है – ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।
दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज… pic.twitter.com/bVWwa2aetJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 20, 2025
इस दौरे ने न केवल मिठाई प्रेमियों का मनोरंजन किया, बल्कि परंपरा और त्योहार की असली मिठास को भी उजागर किया।
