राहुल गांधी ने नीट मामले में सरकार को घेरा, कहा- स्टूडेंट्स भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे

Date:

NEET Paper Leak Case : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक 2024 पर एक बार फिर से केंद्र पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने नीट के छात्रों से बातचीत का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने 24 लाख छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि वो इस लड़ाई में उनके साथ सड़क से संसद तक खड़े हैं।

राहुल गांधी ने छात्रों से बातचीत का वीडियो किया जारी

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो उन नीट के उन छात्रों से बात करते नजर आ रहे हैं, जो उनसे मिलने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट कर कहा- “NEET देने वाले हजारों स्टूडेंट्स अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेंद्र मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं। उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक INDIA आपके साथ है।” राहुल गांधी ने वीडियो में कहा- मैं आज 24 लाख छात्रों से बात करना चाहता हूं, जिनको नीट पेपर लीक से नुकसान हुआ। सड़क से संसद तक हम आपके साथ खड़े हैं, 24 लाख छात्रों से कहना चाहता हूं आप अकेले नहीं हो।”

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related