Trending Nowदेश दुनियामनोरंजन

PREGNANT URVASHI RAUTELA : उर्वशी रौतेला ने की प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट, शेयर की बेबी बम वाला तस्वीर, शॉक में फैंस

Urvashi Rautela announces pregnancy, shares baby bomb picture, fans in shock

मुंबई। उर्वशी रौतेला इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अद्भुत और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक हैं. हाल ही में उर्वशी ने अपनी आने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट की है.

इस फिल्म का नाम ‘नॉट यॉर बेबी’ की अनाउंसमेंट की है. साथ ही उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है. पोस्टर में उर्वशी रौतेला को पिंक कलर की आउटफिट में देखा जा सकता है. इसमें वो प्रेग्नेंट लग रही हैं.

उर्वशी रौतेला ने बेबी बंप के साथ एक पिस्तौल ली हुई है और उन्होंने ये पिस्तौल अपने बेली पर तान रखी है. उर्वशी ने ये पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘नॉट यॉर बेबी, फाइंड आउट हूज बेबी इट इज.’

उन्होंने आगे लिखा, ”शक किलर है और गॉसिप सीरियल किलर है. आपको बस इतना पता होना चाहिए कि आप कौन हो और आपको किसके साथ खड़ा होना है.”

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारतीय सितारों का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है. इंडियन एक्ट्रेसेज़ ने तो मानो अपने हुस्न से समां बांध दिया है. हर एक्ट्रेस हर दिन एक से बढ़कर एक लुक में दिख रही है.

उर्वशी की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं और लोगों का दिल जीत रही हैं. इसे पहले उर्वशी ने सफेद गाउन और पिंक आउटफिट में जलवा बिखेरा था.

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__01
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: