Pradhan Mantri Awas Yojana: तखतपुर। भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही को लेकर जनपद पंचायत सीईओ सत्यव्रत तिवारी एक्शन मोड में हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले आवास मित्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम पेंड्री के देवप्रकाश को आवास मित्र के पद से हटा दिया है.

जनपद सीईओ ने काम में लापरवाही और गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा, काम में गड़बड़ी पाए जाने पर सीधे निलंबन की कार्रवाई होगी. बता दें कि ग्राम पंचायत खम्हारिया (पेंड्री) में लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास कार्य में लापरवाही बरतने और गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. इस पर जनपद सीईओ ने कार्रवाई करते हुए पेंड्री के आवास मित्र देवप्रकाश को पद से हटाने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद आवास मित्रों में दहशत का माहौल है.
