Trending Nowशहर एवं राज्य

POST MORTEM REPORT : सोनाली फोगाट के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौकाने वाले खुलासे, शरीर में पंच के निशान …

POST MORTEM REPORT: Shocking revelations from Sonali Phogat’s post-mortem report, punch marks in the body …

मुंबई। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और बीजेपी की नेता रह चुकी सोनाली फोगाट की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया। खबरों के मुताबिक हार्ट अटैक के बाद उनकी मौत हो गई, लेकिन परिवारवालों का आरोप है कि ये नेचुरल डेथ नहीं है बल्कि उन्हें किसी ने मारा है। सोनाली फोगाट के शव को अस्पताल से एयरपोर्ट ले जाया गया है। परिवार खुश है कि इस केस में आईपीसी की धारा 302 लगी है। सोनाली की बहन ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह का नाम लेते हुए कहा कि पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों पर मर्डर का चार्ज लगाया है।

पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें ये साफ है कि सोनाली के शरीर में जख्म के निशान मिले हैं। उनकी बॉडी में पंच के निशान भी हैं। केमिकल एनेलिसिस रिपोर्ट के लिए विसरा रिजर्व किया गया है। इस रिपोर्ट से पता चलेगा कि क्या सोनाली की बॉडी में कोकीन, एमडी और या किसी और तरह का कोई ड्रग्स तो नहीं था। ये रिपोर्ट कुछ दिनों में आएगी।

वहीं, पोस्टमार्टम में ये भी साफ है कि मौत का कारण हार्ट अटैक ही है, मगर जिस तरह से सोनाली के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं उससे मामला संदिग्ध हो रहा है। गोवा पुलिस ने धारा 302 भी जोड़कर अपनी एफआईआर में जांच को आगे बढ़ना शुरू कर दिया है, जिस वक्त सोनाली का पार्थिव शवगृह से पोस्टमॉर्टम की प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद निकाला जा रहा था। उस वक्त सोनाली के भाई, जीजा, बहनोई और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है सोनाली फोगाट के परिवार के लोग काफी संगीन आरोप लगा रहे हैं। उसकी उच्चस्तरीय जांच होना ही चाहिए ताकि सच सामने आ सके। गोवा सरकार को जांच करनी चाहिए।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: