Trending Nowशहर एवं राज्य

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का कल भव्य शुभारंभ, 28 अगस्त तक चलेगा

इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में शाम 4 बजे होगा उद्घाटन समारोह
00 40 बिल्डर्स अपने 200 से अधिक प्रापर्टी के साथ होंगे शामिल
रायपुर। किसी एक जगह पर 200 से अधिक प्रापर्टी की जानकारी मिलना वह भी पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं व वैधानिक दस्तावेजों के साथ संभव नहीं, लेकिन छत्तीसगढ़ क्रेडाई अपने प्रापर्टी एक्सपो 2022 के माध्यम से प्रापर्टी बायर्स के लिए 26 से 28 अगस्त तक यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। प्रापर्टी लेने का यह सबसे अच्छा अवसर है और क्रेडाई प्रापर्टी आपकी जरूरत को इस एक्सपो से आसान बना रहे हैं। यहां हर बजट – हर लोकेशन का प्रोजेक्ट मिलेगा। यदि अभी नहीं तो कभी नहीं..इतना अच्छा मौका मिलेगा प्रापर्टी लेने का। उद्घाटन समारोह शाम शुक्रवार शाम चार बजे आयोजित है। मुख्य अतिथि होंगे वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर तथा विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा, हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन श्री कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव व विधायक श्री विकास उपाध्याय, महापौर श्री एजाज ढेबर उपस्थित रहेंगे। क्रेडाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य, स्टॉल होल्डर्स सभी बिल्डर्स, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मृणाल गोलछा, सचिव व प्रोग्राम चेयरमैन संजय रहेजा, उपाध्यक्ष पंकज लाहोटी ने बताया कि प्रापर्टी खरीदना हर किसी व्यक्ति या परिवार के लिए काफी बड़ा काम होता है जब अपने आवास का सपना पूरा होता है। लेकिन चयन कर पाना मुश्किल होता है कैसे अपने बजट में बेहतर प्रापर्टी खरीद सके, इसी को आसान बनाने क्रेडाई ने तीन दिन का प्रापर्टी एक्सपो 26 से 28 अगस्त को राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया है।
एक ही जगह पर 200 से अधिक प्रापर्टी लेकर 40 बिल्डर्स एक्पो में शामिल हो रहे हैं मतलब हर बजट,हर लोकेशन का मनचाहा प्रापर्टी आप एक्सपो में आकर बुकिंग कर सकते हैं। फ्लैट, बंगले, मकान, विला, प्लॉट व कमर्शियल ऑफिस के लिए ढेरों विकल्प मिलेंगे। न किसी प्रकार की दस्तावेजी दिक्कत होगी और न हीं फाइनेंस की इसलिए कि हर स्टॉल पर बिल्डर्स के प्रतिनिधि आसान तरीकों से आपको हर प्रोजेक्ट में खरीदी की प्रक्रिया बतायेंगे,वहीं बैंकों के स्टाल पर तत्काल फाइनेंस की सहुलियत मिलेगी। तीनों ही दिन आकर्षक उपहार और लकी ड्रा में शामिल होने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रापर्टी एक्सपो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों के घरों का सपना पूरा करवाना है। चूंकि यहां शामिल हो रहे सारे बिल्डर्स क्रेडाई के सदस्य है और क्रेडाई के ये सदस्य रेरा से संबद्ध हैं। रेरा का स्वंय का स्टाल इस बार है जो किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए और भी अच्छा है। इसलिए पूरी तरह से वैधानिक प्रापर्टी लेने का अवसर बायर्स को मिलेगा। इन सभी बिल्डर्स और उनके प्रोजेक्ट की गुडविल इतनी अच्छी है कि बैंक भी सामान्य और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर तत्काल में फाइनेंस करेंगे। एसबीआई और एचडीएफसी दो प्रमुख बैंक प्रापर्टी एक्सपो के प्रमुख सहयोगी हैं।
उन्होने बताया कि इससे पहले भी क्रेडाई ने प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन किया है और वह जिस प्रकार सफल रहा, बिल्डर्स और बायर्स दोनों जिस इंतजार में थे आखिर वह समय आ गया। इस माह से त्यौहारी सीजन भी शुरू हो रहा है मतलब शुभ मुहूर्त की खरीदी आपके लिए फायदेमंद होगा। मार्केट की वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्टाल होल्डर्स भी काफी उत्साहित हैं। क्रेडाई और बिल्डर्स दोनों की ओर से कई सारे आफर्स भी बायर्स के लिए रहेंगे।
एक्सपो में हैं सहयोगी प्रायोजक
एचडीएफसी लिमिटेड, एपी होम्स बाय एशियन पेंट्स,पापुलर पेंट्स, एसबीआई, एमांजा पूल, मैजिक पेंट्स, इंडियन बैंक। रेडियो पार्टनर-माय एफ एम। आउटडोर पार्टनर-एएसए। डिजिटल पार्टनर-वाया मीडिया।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: