POOJA PAL EXPELLED : Praise of CM Yogi and the result of rebellion, SP expelled MLA Pooja Pal from the party
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने बागी रुख अपनाने वाली विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते की गई है।
मंगलवार को यूपी विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चली मैराथन चर्चा के दौरान पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि उनके पति की हत्या के कठिन समय में सीएम ने उनकी बात सुनी, न्याय दिलाया और अपराधियों को सजा दी। उन्होंने अतीक अहमद को खत्म करने की कार्रवाई पर भी सीएम के “ज़ीरो टॉलरेंस” रुख का समर्थन किया था।
यह पहली बार नहीं है जब पूजा पाल पर पार्टी लाइन से हटकर काम करने के आरोप लगे हों। राज्यसभा चुनाव में उन्होंने सपा के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की थी और फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए प्रचार भी किया था।
इससे पहले अखिलेश यादव ने तीन अन्य बागी विधायकों मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। अब पूजा पाल पर भी गाज गिर गई है।
