POLITICAL NEWS : कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बीएसएफ पर बड़ा आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि लोग इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से बंगाल में घुस रहे हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा।
TMC को बदनाम करने की साजिश: ममता
POLITICAL NEWS : ममता ने कहा कि हमारे पास खबर है कि बीएसएफ कुछ काम नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि इस चीज का कोई विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं? ममता ने कहा कि सीमा बीएसएफ के हाथ में है और आरोप हमारे पर लगाए जा रहे हैं। अगर किसी को लगता है कि लोग बंगाल में घुसपैठ कर रहे हैं और तृणमूल को बदनाम कर रहे हैं, तो उन्हें चेतावनी दी जानी चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस ये काम नहीं करती है। बीएसएफ के गलत कामों का समर्थन करके तृणमूल को गाली न दें।