chhattisagrhTrending Now

फैमली ढाबा में पुलिस की रेड, अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

धमतरी। बिरेझर पुलिस ने कचना फैमली ढाबा में अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौकी बिरेझर को मुखबिर के सूचना मिली की ग्राम कचना के फैमिली ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर ग्राम कचना फैमली ढाबा में जाकर चौकी बिरेझर द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी दीपक दास मानिकपुरी, पिता हंस दास मानिकपुरी उम्र 45 वर्ष साकीन राजपुर हॉल फैमली ढाबा कचना के कब्जे से थैले के अंदर 45 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 4950/- रूपये एवं बिक्री रकम 2160/- रुपये जुमला रकम 7110/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर थाना कुरूद में धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी बिरेझर से सउनि.कांति लाल साहू,प्रआर.हरीश साहू,शेषनारायण पांडेय,आरक्षक भागवत खांडेकर, ओम प्रकाश निषाद महिला आरक्षक प्राची गुप्ता का विशेष योगदान रहा। आरोपी का नाम दीपक दास मानिकपुरी, पिता हंस दास मानिकपुरी उम्र 45 वर्ष साकीन राजपुर हॉल फैमली ढाबा कचना ,चौकी बिरेझर,थाना कुरूद, जिला-धमतरी (छ०ग०)

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: