Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ के 27 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल पुरस्कार, करीब 15 पुलिसकर्मियों को वीरता मिला पदक

रायपुर: स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मेडल पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएस अभिषेक पल्लव सहित 15 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक पुरस्कार मिलेगा. तीन पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत अवॉर्ड देने का ऐलान किया गया है. विशिष्ट सेवाओं के लिए आईपीएस संजीव शुक्ला और निरीक्षक विष्णु प्रसाद देशमुख को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी और आईजी ओपी पाल समेत 10 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार की यह सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी की गई है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट और उल्लेखनीय सेवा के लिए अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. इनमें 10 पुलिस अधिकारियों को मेरिटोरियस सर्विस मेडल और दो को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा रहा है. वीरता पुरस्कार में दुर्ग जिले के एसपी अभिषेक पल्लव का नाम शामिल है. उन्होंने धुर नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में अपनी सेवा दी है.

तीन पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत अवॉर्ड: 15 पुलिसकर्मियों की इस सूची में तीन ऐसे भी पुलिसकर्मी के नाम शामिल हैं. जिन्हें मरणोपरांत यह अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं छत्तीसगढ़ के दो पुलिसकर्मी विशिष्ट सेवा पदक के लिए सम्मानित किए जाएंगे. जबकि पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस के लिए 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ उपमहानिरीक्षक संजीव शुक्ला को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से पुलिस मुख्यालय में ही पदस्थ निरीक्षक बिश्नु प्रसाद देशमुख को भी सम्मानित किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस के दिन दिए जाने वाले सराहनीय सेवाओं के लिए भी पुरस्कारों के नामों का ऐलान किया गया है. इसमें बस्तर आईजी सुंदरराज पी और रायपुर रेंज के आईजी रहे ओपी पाल को भी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा. इनके साथ ही 8 और पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक से सम्मानित किया जाएगा. इनमें आईपीएस राजेश कुकरेजा, एएसपी विजय कुमार पांडे, कंपनी कमांडर रतिराम नेताम, उप निरीक्षक राम नरेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक हेमराज जैन, प्रधान आरक्षक एन रमैया राव और प्रधान आरक्षक जयंत कुमार पैकरा को पदक दिया जाएगा.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: