chhattisagrhTrending Nowमनोरंजन

शाहरुख खान को मिली धमकी मामले में पंडरी से आरोपी फैजान खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

रायपुर। सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी फैजान खान के रायपुर के पंडरी थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस के तीन अफसर रायपुर पहुंचे हैं। बुधवार की रात वे रायपुर के होटल पर रुके हुए थे। तड़के उन्होंने पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद युवक के घर पहुंचे। फिलहाल इस मामले में पंडरी पुलिस भी थाने पहुंचकर युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक को गिरफ्तार कर टीम महाराष्ट्र लेकर जा सकती है।

शाहरुख को धमकी देने के आरोपी फैजान ने आजतक से बात की है. फैजान ने कहा कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. जानकारी के अनुसार, शाहरुख को धमकी मिलने के मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कॉल ट्रेस की तो पता चला कि ये कॉल रायपुर से किया गया है. पुलिस ने रायपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. रायपुर में पुलिस ने फैजान खान संग पूछताछ की. जहां फैजान ने बताया कि उसका फोन 5 दिन पहले ही चोरी हो चुका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान के नाम धमकी भरा कॉल 5 नवंबर को, दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को किया गया था. फोन करने वाले ने कहा, ‘शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा.’ जब पुलिस ने कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो जवाब मिला, ‘ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है… अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो.’

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: