Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI ON CRIME CONTROL : PM मोदी ने सुरक्षा सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिए अहम सुझाव

PM MODI ON CRIME CONTROL: PM Modi gave important suggestions on national security in the security conference.

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर 2024 को भुवनेश्वर में आयोजित वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन और अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अपराध नियंत्रण के लिए नई रणनीतियों पर जोर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस विभागों को आधुनिक बनाने के साथ-साथ आपसी सूचनाओं और डेटा का अधिकतम आदान-प्रदान करना चाहिए ताकि अपराध और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा के अनुरूप, हमारी सुरक्षा एजेंसियों को भी विश्वस्तरीय बनाना आवश्यक है।

डिजिटल खतरों और शहरी पुलिसिंग पर चर्चा

सम्मेलन में शहरी पुलिसिंग की चुनौतियों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते खतरों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने कानून प्रवर्तन के क्षेत्र में डिजिटल तकनीकों का सुरक्षित और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही आतंकवाद, सीमा पार अपराध, आंतरिक कट्टरपंथ और तस्करी जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

गृह मंत्री अमित शाह ने दिया पूर्वी सीमाओं पर विशेष ध्यान देने का सुझाव

गृह मंत्री अमित शाह ने म्यांमार और बांग्लादेश के साथ लगती पूर्वी सीमाओं पर अवैध प्रवासन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने सभी सुरक्षा एजेंसियों से इन सुझावों को अगले एक साल में लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की।

Share This: