Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI IN SHILLONG : चीन से तनाव के बीच नॉर्थ-ईस्ट से बोले PM मोदी … झगड़े को लेकर कही बड़ी बात !

PM MODI IN SHILLONG: Amidst tension with China, PM Modi spoke to the North-East… said a big thing about the quarrel!

डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर भारत के दौरे पर हैं. मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के विकास से जुड़ी अड़चनों को हमने रेड कार्ड दिखाया है. भाई भतीजावाद, हिंसा, भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे है. देश जानता है कि इन बीमारियों की जड़ें बहुत गहरी हैं, इसलिए हम सभी को मिलकर इसे हटाना है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्पोर्ट्स को लेकर केंद्र सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॅार्थ ईस्ट में है. यहां इस तरीके के 19 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. आज फुटबॅाल वर्ल्ड कप फाइनल हो रहा है और मैं फुटबॅाल के मैदान में हूं. मैच कतर में हो रहा है, लेकिन उत्साह और उमंग यहां भी कम नहीं है.

‘हमारे इरादे और कार्यशक्ति में बदलाव’

पीएम मोदी ने कहा, आज भले ही हमारी नजर कतर पर है, मैदान में जो टीमें हैं उन पर है, लेकिन मेरी नजर आप सबके सामने है. मुझे विश्वास है कि हम भारत में भी ऐसा ही उत्सव तिरंगे के सामने मनाएंगे. आज बदलाव हमारे इरादे और कार्य शक्ति में आया है. प्रक्रिया और परिणाम में भी बदलाव आया है. संकल्प आधुनिक भारत के निर्माण का है. 7 लाख करोड़ रुपया यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खर्च कर रहे हैं.

‘नॉर्थ ईस्ट के युवाओं के लिए अवसर बढ़े’

पीएम ने आगे कहा, उत्तर पूर्व के युवाओं के लिए रास्ते खुले हैं. सरकारें जिस नियत से नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए काम करती थीं, हमने उसे बदल दिया है. हमने कार्य संस्कृति को बदला है. नॉर्थ ईस्ट के युवाओं के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी के जरिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं. शांति और विकास की राजनीति का सबसे अधिक लाभ जनजातीय समुदाय को हुआ है.

AFSPA को लेकर पीएम क्या बोले?

प्रधानमंत्री ने कहा, “बीते आठ सालों में कई संगठनों ने हिस्सा का रास्ता छोड़ा. AFSPA की जरूरत न पड़े, इसलिए राज्य सरकार के साथ मिलकर स्थितियों को सुधारा जा रहा है. हमारे लिए नॉर्थ ईस्ट बॉर्डर एरिया आखिर छोर नहीं है. दूसरे देशों से व्यापार और कारोबार भी यहीं से होता है. आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई रेल लाइन जो भी आवश्यक है, उसके निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. जो सीमावर्ती गांव पहले वीरान हुआ करते थे, उन्हें हम वाइब्रेंट बनाने में जुटे हैं.”

सीमा पर निर्माण कार्य जारी- PM

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि पहले सोचा जाता था कि सीमा पर सुविधा होगी तो दुश्मनों को फायदा होगा. क्या अब यह सोचा भी जा सकता है ? आज सीमा पर एक के बाद एक निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. हम सीमा पर गति लाने का प्रयास कर रहे है, गांव छोड़कर जाने वाले वापस आएंगे.

पूर्वोत्तर परिषद का स्वर्ण जयंती समारोह

मेघालय की राजधानी शिलांग में रविवार को पूर्वोत्तर परिषद (NEC) का स्वर्ण जयंती समारोह का भी आयोजन किया गया. पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्वोत्तर के सात राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिलांग में आयोजित पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. पूर्वोत्तर में शांति है. इससे पहले, AFSPA को निरस्त करने के लिए बहुत सारी मांगें की गई थीं. अब किसी को मांग करने की जरूरत नहीं है. दो कदम आगे बढ़कर सरकार AFSPA को निरस्त करने की पहल कर रही है.

 

 

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: