PM Modi Homework for Shubhanshu Shukla: पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से पूछा दिलचस्प सवाल, बातचीत का Video वायरल

PM Modi Homework for Shubhanshu Shukla: नई दिल्ली। हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा पर गए भारतीय एअरफोर्स (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में अपना मिशन पूरा करके लौटे शुभांशु ने पीएम मोदी से ढेर सारे अनुभव साझा किए। उन्होंने पीएम मोदी को स्पेस से ली गई कई खूबसूरत तस्वीरें भी दिखाईं। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी शुभांशु से पूछ बैठे, “क्या तुमने अपना होमवर्क किया, जो मैंने तुम्हे दिया था?”
शुभांशु स्पेस में जाने वाले दूसरे और ISS में जाने वाले तीसरे भारतीय हैं। Axiom-4 मिशन के तहत स्पेस में गए शुभांशु ने कई एक्सपेरिमेंट किए। वहीं, शुभांशु इसरो के गगनयान मिशन का भी हिस्सा होंगे।
पीएम मोदी ने शुभांशु से पूछा सवाल
नई दिल्ली में शुभांशु से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उनसे कई सवाल पूछे। पीएम मोदी का पहला सवाल था कि स्पेस से लौटने के बाद शुभांशु को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?
इसके जवाब में शुभांशु कहते हैं, दिमाग को चलना सीखने में काफी समय लगा। जब हम लौटे तो हम चल नहीं पा रहे थे। लोगों ने मुझे सहारा देकर चलना सिखाया। इसी तरह ISS में पहुंचने पर भी हम एडजेस्ट करने में थोड़ा समय लगा था।
होमवर्क पर क्या बोले शुभांशु?
𝐇𝐨𝐦𝐞𝐰𝐨𝐫𝐤 𝐏𝐫𝐨𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐒𝐭𝐫𝐞𝐧𝐠𝐭𝐡𝐞𝐧𝐬 𝐒𝐩𝐚𝐜𝐞 𝐌𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧!
During his interaction with Group Captain Shubhanshu Shukla, PM @narendramodi asked him about the progress in the homework he had assigned. Shukla responded that it has progressed very well, even… pic.twitter.com/PZvs9gk963
— MyGovIndia (@mygovindia) August 19, 2025
शुभांशु से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में पूछा, “क्या मैंने तुम्हे जो होमवर्क दिया था, वो किया?” इसके जवाब में शुभांशु ने हंसते हुए कहा, “लोग मुझे चिढ़ाते हैं कि आपके प्रधानमंत्री ने आपको होमवर्क क्या है। मगर, मुझे अच्छी तरह से याद था और मैंने अपना होमवर्क पूरा भी किया है।
क्या था होमवर्क?
दरअसल ISS के लिए उड़ान भरने से पहले पीएम मोदी ने शुभांशु को अपने स्पेस मिशन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी का रिकॉर्ड रखने के लिए कहा था, जिससे गगनयान मिशन में भारत को मदद मिल सके। बता दें कि शुभांशु इसरो के गगनयान मिशन का भी हिस्सा होंगे। यह मिशन 2027 में लॉन्च किया जाएगा।