Trending Nowशहर एवं राज्य

Petrol Diesel Price: 122 के पार पेट्रोल, डीजल में आज राहत

रायपुर: एक बार फिर लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol diesel price ) बढ़ रहे हैं. आज पेट्रोल के दाम 36 पैसे बढ़ गए हैं. डीजल के दाम स्थिर है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.08 (+0.37) है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.83 (+0.36) पैसे है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 107.69 (+0.36) है.

देश में राजस्थान के गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोलराजस्थान के गंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल (most expensive petrol) है. यहां पेट्रोल की कीमत 122.62 (+0.39) है. मध्य प्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा, रीवा सतना में पेट्रोल 120 रुपये के पार है. श्योपुर में देश का सबसे सस्ता डीजल मिल रहा है. यहां डीजल की कीमत 62.82 (0.00) रुपये हैं.जानिए इस धनतेरस का किन राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभावआइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत…
राज्य/शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 110.08 (+0.37) 98.44 (0.00
मुंबई 115.83 (+0.36) 106.59 (0.00)
कोलकाता 110.47 (+0.35) 101.53 (0.00)
अमृतसर 111.73 (+0.36 101.28 (0.00)
भोपाल 118.81 (+0.38) 107.88 (0.00)
पटना 113.76 (+0.35) 105.05 (0.00)
रायपुर 107.69 (+0.36) 106.32 (0.00)

Share This: