Trending Nowदेश दुनिया

पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी जारी, जानिए किस कीमत पर बिक रहा तेल

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है। आज गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में प्रति लीटर 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल के दाम में आए उछाल के बाद दिल्ली (Delhi Market) के बाजार में पेट्रोल108.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

petrol petrol

प्रमुख शहरों में आज कुछ इस प्रकार है पेट्रोल और डीज़ल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली108.2997.02
मुंबई114.14105.12
चेन्नै105.13101.25
कोलकाता108.78100.14
भोपाल116.98106.38
रांची102.54102.36
बेंगलुरु112.06102.98
पटना112.04103.64
चंडीगढ़104.2296.73
लखनऊ105.2297.67
नोएडा105.4497.28

हर दिन होता है तेल की कीमत में बदलाव

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में प्रतिदिन बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा कर इनकी कीमत तय करती है। हर दिन सुबह इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां अलग-अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

petrol diesel shots new

जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल उत्पादों की कीमतों में बदलाव करती है जिसे आप घर बैठे-बैठे भी SMS के जरीए जान सकते हैं(How to check diesel petrol price daily)। इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर diesel-petrol की कीमत जान सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: