बाल संरक्षण गृह से फरार अपचारी बालक के बस्ती पहुंचने पर लोगों ने की जमकर पिटाई

Date:

कोरबा। कोरबा में बाल सुधार गृह से हत्यारोपी सहित 2 बाल अपचारी रविवार सुबह फरार हो गए। हत्यारोपी बच्चा जैसे ही बस्ती में पहुंचा, लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया और उसे पुलिस चौकी ले गए। वहां भी लोगों का हंगामा जारी है। लोगों ने पुलिस पर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया है। वहीं दुष्कर्म का आरोपी बाल अपचारी अभी भी फरार है।

जानकारी के मुताबिक, रजगामार रोड, सिरदी चौक स्थित बाल सुधार गृह से रविवार सुबह करीब 7 बजे नाबालिग का हत्यारोपी और एक दुष्कर्म का आरोपी बाउंड्रीवॉल पार कर बाल सुधार गृह से फरार हो गए। दोनों आरोपी पानी की बोतलों पर चढ़कर दीवार फांद गए। दोनों बच्चों के भागने की जानकारी प्रबंधन को लगी तो इसकी सूचना अफसरों और पुलिस को दी गई। इससे पहले कि पुलिस कार्रवाई शुरू करती, मामला बदल गया।

पुलिस चौकी के बाहर लोगों का हंगामा जारी
वहां से निकलने के बाद दोनों बाल अपचारी अलग-अलग हो गए। हत्यारोपी बच्चा अपने घर जाने के लिए निकला तो बस्ती वालों ने उसे हाथी चौक के पास पकड़ लिया। आरोपी बच्चे को वापस देख लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने सड़क पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच बस्ती के कुछ लोगों ने देखा तो उसकी जान बचाई और फिर ऑटो से मानिकपुर पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। वहां भी बस्ती के लोग पहुंच गए।

दूसरा आरोपी रायगढ़ का, ट्रेन में बैठकर भागा
पुलिस पर उसे छोड़ने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी और लोगों में धक्का-मुक्की भी हुई। किसी तरह पुलिस ने बच्चे को मेडिकल के लिए भिजवाया है। दूसरी ओर दुष्कर्म के आरोपी बच्चे का अभी पता नहीं है। पूछताछ में हत्यारोपी बच्चे ने सिर्फ इतना बताया है कि वह ट्रेन में बैठकर गया है। इसके आगे उसे जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि वह रायगढ़ का रहने वाला है।

दरअसल, नेहरू नगर के मुड़ापार निवासी अंशू दास (4) पुत्र श्याम दास करीब एक माह पहले घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था। इसके बाद देर शाम बुधवारी रिकांडो बायपास मार्ग पर पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों से बच्चे का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने 11 साल के बच्चे को पकड़ा था। आरोपी ने सिर्फ चिढ़ाने की वजह से बच्चे की हत्या कर दी थी। पुलिस ने पकड़ा तो उसने बस्ती वालों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related