Trending Now

स्टील प्लांट का ग्रामीण कर रहे विरोध, घरों पर विरोधी नारों का चस्पा

पत्थलगांव। टांगरगांव में लग रहे मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने घरों पर प्लांट विरोधी नारे चस्पा कर दिए हैं। महिलाओं ने सांसद गोमती साय को साल के वन का जंगल दिखाया। स्टील प्लांट के संबंध में स्थानीय लोगों ने समर्थन नहीं किया। वहीं अब 9 सदस्यी दल 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। जिले के कांसाबेल ब्लाक के टांगरगांव में प्रस्तावित स्टील प्लांट को लेकर सियासत तेज होती जा रही है।इस सियासी भंवर में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिग्गज भाजपा नेताओं के अलग अलग सुर से पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

Share This: