
भोपाल : मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार जल्द ही अवैध शराब (Illicit Liquor) को लेकर कठोर कानून बनाने जा रही है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर बिल तैयार कर लिया गया है, जिसे विधानसभा के इसी सत्र में पेश किया जाएगा. दरअसल, मंदसौर में हाल ही में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा था. जहरीली शराब से मौत की वजह से शिवराज सरकार को आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं. इसलिए सरकार अब कठोर कानून बनाने जा रही है. अवैध शराब के मुद्दे पर कानून बनाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि अवैध शराब के खिलाफ कठोर कानून का बिल मंगलवार को ही कैबिनेट में पेश किया जा सकता है. कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद विधानसभा के इसी सत्र में बिल लाया जाएगा. बिल में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाएगा. इसके अलावा दूसरे राज्यों से आ रही अवैध शराब को लेकर भी शिवराज सरकार संबंधित राज्यों से बात करेगी. हालांकि, कानून में क्या प्रावधान होंगे और सजा क्या रहेगी, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
मंदसौर में हुई थी 8 लोगों की मौत
मंदसौर में कुछ दिन पहले ही जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि इंदौर में भी नकली शराब की वजह से 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया था. मंदसौर में जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले 11 आरोपियों में से अब तक 8 गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 3 आरोपी फरार हैं. आरोपियों के घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उनको गिराने की कार्रवाई भी की है.