CG में 2 फर्जी IPS अफसर गिरफ्तार: शराब के नशे में हाईवे पेट्रोलिंग और डायल 112 के जवानों से कर रहे थे दुर्व्यवहार

छत्तीसगढ़। महासमुंद में खुद को IPS अधिकारी बताना दो युवकों को भारी पड़ गया। राजधानी के 2 युवक पटेवा में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। IPS अफसर बताकर दोनों हाईवे पेट्रोलिंग और 112 से दुर्व्यवहार कर रहे थे। दोनों युवक शराब के नशे में थे और सोमवार रात को पुलिस टीम से IPS अफसर बताकर रौब झाड़ रहे थे। पटेवा पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 151 के तहत कर रही कार्रवाई की गई है।