Trending Nowशहर एवं राज्य

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कोंडागांव से किया तिरंगा पदयात्रा का आगाज

रायपुर। मंगलवार से प्रदेश में कांग्रेस का तिरंगा पदयात्रा प्रारंभ हो गया है। यह पदयात्रा सभी 90 विधानसभा में निकाली जाएगी। 75 किलोमीटर लंबी तिरंगा पदयात्रा का समापन 15 अगस्त को होगा। मुख्यमंत्री , मंत्री, विधायक एवं पीसीसी अध्यक्ष अपने अपने विधनसभा में यह यात्रा निकालेंगे।पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कोंडागांव विधानसभा से इस यात्रा का आगाज करते हुए कहा कि यह यात्रा विधानसभा में 75 किलोमीटर की दूरी करेगी, इस दौरान रास्ते में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा साथ ही समाजिक, धार्मिक, ऐतिहासिक स्थानों पर पदयात्री अपना शीश नवाएंगे।

Share This: