chhattisagrhTrending Now

हिंदू परिवार का धर्मांतरण करते पकड़ाया पास्टर, इलाके में जमकर हुआ बवाल …

दुर्ग। देर रात दुर्ग के रायपुर नाका बस्ती इलाके में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ। बजरंग दल के लोगों ने आरोप लगाया कि चंगाई सभा की आड़ में यहाँ धर्मांतरण का खेल चल रहा था। धर्मांतरण करते एक पास्टर को पकड़ा गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पदमनाभपुर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने कुछ लोगो से पूछताछ की और पूछताछ करने के बाद पास्टर को अपने हिरासत में ले लिया।

 

पुलिस ने इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। फिलहाल उससे पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। इस बस्ती में पहले भी मतांतरण को लेकर बवाल हो चुका है।

Share This: