Trending Nowशहर एवं राज्य

PASSENGERS PLEASE ATTENTION : फिर यात्रियों की बढ़ी टेंसन, 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद्द

PASSENGERS PLEASE ATTENTION: Then the tension of passengers increased, 4 express trains were canceled

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की टेंशन बढ़ा दी है। रेलवे ने 16 अगस्त तक 4 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसके चलते एक बार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। SECR ने इसकी जानकारी दी है। जिसमें बताया है कि वर्धा यार्ड के आधुनिकरण, कनेक्टिंग का काम होगा। जिसके चलते 16 अगस्त तक चार ट्रेनों का रद्द किया गया है।

ये चार ट्रेनें हुई रद्द –

15, 16 और 17 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज-गोंदिया स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगा।

15, 16 और 17 अगस्त को गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल रद्द रहेगा।

इसके अलावा शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 15, 16 अगस्त को रद्द रहेगा।

कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस भी 15, 16 अगस्त को रद्द रहेगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: