PAPERLESS GOVERNMENT OFFICES CG : सरकारी कार्यालयों को पेपरलेस बनाने की कवायद, मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश

PAPERLESS GOVERNMENT OFFICES CG : Efforts to make government offices paperless, Chief Secretary issued instructions
रायपुर। PAPERLESS GOVERNMENT OFFICES CG छत्तीसगढ़ में सरकारी कार्यों को पेपरलेस बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रदेश के सभी विभागों और कलेक्टरों को पत्र लिखकर इसे लागू करने की प्रक्रिया तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।
PAPERLESS GOVERNMENT OFFICES CG मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा कि राज्य सरकार के कार्यालयों में होने वाले सभी सरकारी कामों को ई-तकनीकी के माध्यम से किया जाए और पेपर का इस्तेमाल न्यूनतम रखा जाए।
मुख्य सचिव के पत्र में दिए गए आदेश –
PAPERLESS GOVERNMENT OFFICES CG मंत्रालय के सभी विभागों में अंतरविभागीय पत्राचार और नोटशीट केवल ई-ऑफिस फाइल या रिसीप्ट के माध्यम से भेजे जाएं।
PAPERLESS GOVERNMENT OFFICES CG मंत्रालय के अन्य विभागाध्यक्ष, संभागीय, जिला कार्यालयों या शासकीय संस्थाओं द्वारा मंत्रालय के किसी भी विभाग को पत्राचार केवल ई-ऑफिस फाइल या रिसीप्ट से किया जाए। ई-ऑफिस में ऑनबोर्डिंग न होने की स्थिति में शासकीय ईमेल के माध्यम से पत्राचार किया जा सकेगा।
अर्द्धशासकीय पत्र या ऐसे वैधानिक दस्तावेज जिनमें मूलप्रति की आवश्यकता हो, उन्हें हार्डकॉपी के रूप में भेजा जा सकेगा।
PAPERLESS GOVERNMENT OFFICES CG मुख्य सचिव ने इस कदम को सरकारी कार्यों में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और समय की बचत के लिए महत्वपूर्ण बताया है। इसके साथ ही, यह पहल डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को भी मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।