Trending Nowशहर एवं राज्य

PANCHKULA FAMILY SUICIDE CASE : बागेश्वर धाम की कथा से लौट रहे परिवार ने गाड़ी में खाया जहर, 7 शव मिलने से हड़कंप!

PANCHKULA FAMILY SUICIDE CASE : A family returning from Bageshwar Dham Katha consumed poison in the car, commotion after 7 bodies were found!

पंचकूला, 27 मई 2025। PANCHKULA FAMILY SUICIDE CASE  हरियाणा के पंचकूला से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सेक्टर-27 में देहरादून के एक ही परिवार के 7 लोगों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार आर्थिक तंगी और भारी कर्ज के चलते परेशान था।

PANCHKULA FAMILY SUICIDE CASE  मृतकों की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल (42 वर्ष), उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, प्रवीण मित्तल का परिवार पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम के हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम के बाद देहरादून लौटते समय यह दर्दनाक घटना हुई।

गाड़ी में मिले सभी शव, सुसाइड नोट भी बरामद

PANCHKULA FAMILY SUICIDE CASE  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। गाड़ी से सभी के शव बरामद हुए हैं और पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें परिवार ने आर्थिक तंगी और कर्ज का जिक्र किया है।

PANCHKULA FAMILY SUICIDE CASE  पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि परिवार पर भारी कर्ज था, जिसके चलते उन्होंने सामूहिक आत्महत्या जैसा दर्दनाक कदम उठाया। सभी शवों को पंचकूला के निजी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

PANCHKULA FAMILY SUICIDE CASE  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फोरेंसिक टीम द्वारा सैंपल एकत्रित कर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की बारीकी से जांच की जाएगी और हर पहलू पर गौर किया जाएगा।

 

 

Share This: