chhattisagrhTrending Now

PANCHAYAT CHUNAV: पीठासीन अधिकारी पर गिरी निलंबन की गिरी गाज, शराब पीकर करवा रहा था मतदान

PANCHAYAT CHUNAV: गरियाबंद। शराब एक ऐसी लत है, जो किसी को लग जाए तो फिर छूटती नहीं है. ऐसा ही कुछ मतदान केंद्र में तैनात पीठासीन अधिकारी के साथ हुआ, जो शराब के नशे में ही मतदान कराने लगे. इस संबंध में हुई शिकायत की जांच में पुष्टि होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया.

PANCHAYAT CHUNAV:कांटीदादर स्कूल में प्रधान पाठक छगन लाल सोनेंद्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में मतदान के दौरान छुरा ब्लॉक की कुकदा बूथ में बतौर पीठासीन अधिकारी तैनात थे. मतदाताओं ने शिकायत की कि अधिकारी शराब के नशे में धुत होकर मतदान को प्रभावित कर रहा है. इस पर पीठासीन अधिकारी की तत्काल मेडिकल जांच करवाई गई. जांच में शराब पीए जाने की पुष्टि होने के बाद आज जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने प्रधान पाठक को निलंबन का आदेश थमा दिया.

PANCHAYAT CHUNAV:बता दें कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अभी तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है. ऐसे में कलेक्टर ने इस कार्रवाई के जरिए जिम्मेदारों को एक मैसेज भी दिया है. कलेक्टर अग्रवाल ने पहले ही कह दिया था कि लापरवाही करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

birthday
Share This: