Pakistani Drone Attack : भारतीय सेना का बड़ा बयान, कहा – पाकिस्तानी ड्रोन हमले में कोई नुकसान नहीं

Pakistani Drone Attack : ऑपरशन सिंदूर से बौखलाहट में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी तेज कर दी है। शाम होते-होते उसने जम्मू, पठानकोट के अलावा राजस्थान के जैसलमेर में मिसाइलों व ड्रोन से फिर हमले करने की कोशिश की। अब इसी को लेकर भारतीय सेना का बयान आया है। भारतीय सेना के हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने एक्स पर लिखकर बताया कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों पर मिसाइड और ड्रोन से निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया।
बता दें की इस हमले के जवाबी कार्रवाई में भारत ने पकिस्तान के लाहौर में भी बड़ा हमला किया है। भारत ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान ने अगर टकराव बढ़ाने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।