PAKISTAN DEFENCE MINISTER CONFESSES : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कबूलनामा, 3 दशक से आतंकवाद को पाल रहे थे …

Date:

PAKISTAN DEFENCE MINISTER CONFESSES : Pakistan’s Defence Minister confesses, he was nurturing terrorism for 3 decades…

नई दिल्ली, 26 अप्रैल 2025। PAKISTAN DEFENCE MINISTER CONFESSES जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान बीते तीन दशकों से आतंकवादी संगठनों को समर्थन देता रहा है। इस बयान ने पाकिस्तान की नीति और उसकी भूमिका पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई बहस छेड़ दी है।

आतंकवाद को समर्थन देने की स्वीकारोक्ति

PAKISTAN DEFENCE MINISTER CONFESSES वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ स्काई न्यूज की पत्रकार यल्दा हकीम से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान का आतंकी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और धन मुहैया कराने का लंबा इतिहास रहा है, तो ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार करते हुए कहा, “हम लगभग तीन दशकों से अमेरिका के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं। अगर हम सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध और 9/11 के बाद के युद्ध में शामिल नहीं होते, तो आज पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग होता।”

पश्चिमी देशों पर भी साधा निशाना

PAKISTAN DEFENCE MINISTER CONFESSES ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह एक सामूहिक गलती थी, जिसकी कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ी। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को पालने-पोसने में बड़ी भूमिका निभाई है।

ऑल आउट वार और लश्कर-ए-तैयबा पर टिप्पणी

भारत के खिलाफ ऑल आउट वॉर की धमकी देने वाले ख्वाजा आसिफ ने इस दौरान यह भी कहा कि अब पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन खत्म हो चुके हैं। उन्होंने माना कि अतीत में लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तान से कुछ संबंध रहे हैं, लेकिन अब ऐसा कोई समर्थन नहीं दिया जा रहा है।

बयान के मायने

PAKISTAN DEFENCE MINISTER CONFESSES ख्वाजा आसिफ के इस खुले कबूलनामे ने पाकिस्तान के उन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें वह आतंकवाद से अपने संबंधों से हमेशा इनकार करता रहा है। भारत और अन्य देशों द्वारा पहले से जताई जा रही चिंताओं को अब पाकिस्तान के उच्चस्तरीय मंत्री ने खुद स्वीकार कर लिया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...