Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में होंगे संगठन चुनाव, सदस्यता अभियान की हुई लांचिंग

रायपुर. छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में संगठन चुनाव होने जा रहे हैं, आज छत्तीसगढ़ी युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी, प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन ने भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव समिति के सदस्यों के साथ मिल कर इसकी विधिवत लांचिंग की है.

भारतीय युवा कांग्रेस के इलेक्शन कमिश्नर कुणाल बैनर्जी और रिटर्निंग ऑफिसर ने इन चुनावों की जानकारी देते हुए, बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार पूरी तरह ऑनलाइन मतदान के द्वारा पदाधिकारी चुने जाएंगे, कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18-35 वर्ष के भीतर है वह युवा कांग्रेस का सदस्य बनकर वोटिंग करेगा और एक सदस्त प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के पदों पर वोट करेगा.

आगे उन्होंने ने बताया कि कांग्रेस समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व पर भरोसा करती है इसलिए इन चुनावों में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछडा वर्ग समेत महिलाओं, दिव्यांगों, अल्पसंख्यक और ट्रांसजेंडर समुदायों के लिए भी पद आरक्षित किए गए हैं.

प्रदेश स्तर पर लड़ने की चाह रखने वालों को हाई परफॉर्मर लिस्ट में अपनी जगह बनानी होगी, जिला और विधानसभा स्तर के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं रखी गई है, नामांकन, स्क्रूटनी, दावा आपत्ति के बाद 12 मई से 12 जून तक सदस्यता अभियान चलाकर वोटिंग करवाई जाएगी, जिसके 15-20 दिनों बाद नतीजे घोषित होंगे.

Share This: