देश दुनियाTrending Now

ONLINE FOOD : ऑनलाइन खाना मंगाना पड़ेगा जेब पर भारी! त्योहारी सीजन से पहले Zomato-Swiggy ने बढ़ाया प्लेटफॉर्म शुल्क

ONLINE FOOD : नई दिल्ली। त्योहारी मौसम से पहले जोमैटो, स्विगी और मैजिकपिन की ओर से प्लेटफार्म शुल्क में वृद्धि से आनलाइन खाना मंगाना महंगा हो सकता है। 22 सितंबर से डिलिवरी चार्ज पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू होने से यह और बढ़ सकता है। स्विगी ने कुछ बाजारों में अपना प्लेटफार्म शुल्क जीएसटी सहित 15 रुपये कर दिया है। जोमैटो ने अपने शुल्क को बढ़ाक 12.50 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) कर दिया है। जबकि मैजिकपिन ने प्रति आर्डर 10 रुपये शुल्क निर्धारित किया है। अनुमान बताते हैं कि 22 सितंबर से जोमैटो उपयोगकर्ताओं पर लगभग 2 रुपये और स्विगी ग्राहकों पर 2.6 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है।

कितना भरना पड़ रहा GST?
इस संबंध में स्विगी और जोमैटो ने ई-मेल का कोई उत्तर नहीं दिया है। मैजिकपिन के प्रवक्ता का कहना है कि वह पहले से ही अपनी फूड डिलिवरी लागत पर 18 प्रतिशत जीएसटी चुका रहा है। हालिया परिवर्तन से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

Share This: