कैट सी.जी. चैप्टर प्रदेश कार्यालय में हुआ आयोजन
रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव में कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में एक शाम शहीदो के नाम देशभक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियो एवं व्यापारियो ने देशभक्ति गीत गाया और झूमे भी। इस अवसर पर कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, भरत जैन, विजय शर्मा, राकेश ओचवानी, सुनील धुप्पड़, नरेश कुमार पाटनी, महेश खिलोसिया, भरत माखीजा, महेन्द्र बागरोडिय़ा, सुरेश भंसाली, प्रकाश कोटक, रवि जयसवाल एवं पदम गंगवाल सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।
आजादी के अमृत महोत्सव में कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में एक शाम शहीदो के नाम देशभक्ति गीत कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में श्री विक्रम सिंहदेव, श्री परमानन्द जैन, श्री वासु माखीजा, श्री विजय शर्मा, श्री राकेश ओचवानी, श्री सुरेश भंसाली, श्री भरत माखीजा एवं श्री प्रकाश कोटक ने मेरे धरती सोना उगले उगले हीरे मोती, ये मेरे वतन के लोगों जरा ऑख में भर लो पानी, यह देश है वीर जवानों का इस देश का यारो, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों सहित अनेक देशभक्ति गीत गाया। आजादी के अमृत महोत्सव में देश के नागरिकों के रोम-रोम देशभक्ति का संचार हुआ।