Trending Nowशहर एवं राज्य

एक शाम अखिल के नाम 17 को

रायपुर। एक शाम अखिल सचदेवा के नाम का आयोजन 17 जून को होगा। इसमें नवोदित संगीत कलाकार अखिल सचदेवा अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे। वे इन दिनों भारत भ्रमण पर निकले हैं। कार्यक्रम सेरेखेड़ी स्थित ललित महल में होगा। लाइव कंसर्ट के आयोजक वीनस एंटरटेनमेंट है।

उल्लेखनीय है कि अखिल सचदेवा ने 2017 में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के सुप्रसिद्ध ट्रैक सुन मेरे हमसफऱ के साथ अपने करियर को पहचान दी। उन्होंने चन्ना तेरे नाल करना प्यार वे, मैं तेरा बन जाऊंगा, आदि अखिल के गए हुए प्रसिद्ध गाने हैं। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार सत्यम, योगेश, ओंकार, कार्तिक, अगस्टाइन और आदित्य भी परफॉर्म करेंगे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: