देश दुनियाTrending Now

चार राज्यों में कार्रवाई करने के बाद NIA के हत्थे चढ़ा एक आरोपी, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के रूप में हुई पहचान

बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार (24 मई) को रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में चार राज्यों में कार्रवाई करने के बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी के रूप में हुई है. आरोपी का नाम शोएब अहमद मिर्जा उर्फ ​​छोटू (35 साल) है जो कर्नाटक के हुबली शहर का रहनेवाला है. इस मामले में गिरफ्तार होने वाला वह पांचवां आरोपी है, जो एलईटी आतंकी साजिश मामले में पहले से भी अपराधी है.

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में अरेस्ट किए गए दो आरोपियों की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि दोनों से पूछताछ होने पर कर्नाटक समेत कई राज्यों में फैले स्लीपर सेल मॉड्यूल का पर्दाफाश हो सकता है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया एक आरोपी अब्दुल मथीन थाहा उस आतंकी ग्रुप से भी जुड़ा हुआ था, जिस ग्रुप ने 2019 में तमिलनाडु में हिंदू लीडर की हत्या की थी. बताया जा रहा है कि आरोपी विदेशी हैंडलर के भी संपर्क में था, जिससे उसे लगातार निर्देश मिल रहा था. बता दें कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पश्चिम बंगाल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए एक आरोपी का नाम मुसाविर शाजीब हुसैन है, जिसने विस्फोट को अंजाम दिया था. एक अन्य साजिशकर्ता का नाम अब्दुल मथीन ताहा है.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: