Trending Nowशहर एवं राज्य

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में शिरकत करने रायपुर पहुंचे ओम माथुर और डॉ मनसुख मंडाविया

रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में शिरकत करने प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर, और सह चुनाव प्रभारी डां मनसुख मंडाविया गुरूवार को दिल्ली से यहां पहुंचे, और एयरपोर्ट से सीधे पार्टी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए। अमित शाह जयपुर से दोपहर बाद रायपुर पहुंचेंगे और चुनाव रणनीति पर चर्चा करेंगे। ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ वे लगातार पांच घंटे तक मंथन बैठक करेंगे।

इस दौरान वे चुनाव की तैयारियों के लिहाज से पिछले दौरे में दिए कामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बताया गया है कि इन कामों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है। इसे देखते हुए बुधवार को ठाकरे परिसर में संगठन के नेताओं में धमाचौकड़ी के साथ सभी तनाव में भी रहे। इसके अलावा शाह का और कोई कार्यक्रम या चर्चा का विषय नहीं है। यानी प्रत्याशियों के चयन, दूसरी सूची जारी करने जैसा कोई विषय नहीं है। शाह पूरे समय प्रदेश कार्यालय में ही रहेंगे। यहां से वे शाम को लगभग 8 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: