chhattisagrhTrending Now

नगर निगम में बैठकर जाम शराब पी रहे अधिकारी, सोशल मीडिया VIDEO हुआ वायरल…

दुर्ग. नगर निगम दुर्ग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि जिस विभाग के अधिकारियों को शहर के अवैध कब्जे पर कार्रवाई करनी चाहिए उस विभाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुर्ग नगर निगम के अधिकारी दुर्गेश गुप्ता अतिक्रमण विभाग में बैठकर एक पूर्व पार्षद के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बता रहा है कि दुर्ग नगर निगम भगवान भरोसे चल रहा है. यहां न किसी को नियम कायदों से मतलब है और न ही निगम कमिश्नर या किसी अधिकारी से डर है.

कार्रवाई की जाएगी : डिप्टी कलेक्टर

बता दें कि यह वीडियो दुर्ग नगर निगम का है, जहां ऑफिस में बैठकर अतिक्रमण शाखा के अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एक पूर्व पार्षद के साथ बैठकर जाम छलका रहे. जैसे ही कैमरा अंदर पहुंचा अधिकारी तुरंत सकपका गए और उन्होंने स्वीकार किया की शराब पी जा रही थी. इस मामले में दुर्ग डिप्टी कलेक्टर अरविंद एक्का ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी. निगम कमिश्नर को इसकी जानकारी देकर उन्ही से कार्रवाई कराई जाएगी.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: